Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सीएम नीतीश ने पीएम की अमेरिका यात्रा को बताया बेहद सफल

ByKumar Aditya

सितम्बर 25, 2024
Modi nitish naidu jpeg

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा को बेहद सफल बताया है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दूरगामी और सकारात्मक प्रभाव होंगे।

मंगलवार को ट्वीट कर सीएम ने कहा कि पीएम की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ाने को लेकर लिए गए निर्णय स्वागतयोग्य हैं।

नीतीश कुमार ने कहा कि निर्णयों से अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा और विकास के नये रास्ते खुलेंगे। बिहार के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं और उनसे उत्पन्न होने वाले नये अवसरों से उत्साहित हैं।

विश्व के नेताओं और भारतीय प्रवासियों द्वारा पीएम नरेन्द्र मोदी का गर्मजोशी से किया गया स्वागत उनके नेतृत्व को मजबूती प्रदान करता है।