सीएम नीतीश ने कैबिनेट बैठक का शेड्यूल बदला, अब 20 दिसम्बर को नहीं होगी मंत्रिमंडल की मीटिंग

nitish kumar jpg

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई कैबिनेट की बैठक के शेड्यूल में परिवर्तन कर दिया गया है.  मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से बुधवार को नया शेड्यूल जारी किया गया. इसके तहत अब 20 दिसम्बर को होने वाली कैबिनट बैठक की तारीख बदल गई है.

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अनुसार कैबिनेट की 20 दिसंबर को होने वाली बैठक अब गुरुवार यानी 19 दिसंबर को ही शाम 5:00 बजे होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक होगी बैठक को लेकर शेड्यूल में परिवर्तन कर दिया गया है इसकी जानकारी सभी मंत्रियों के साथ-साथ सभी अधिकारियों को दे दी गई है.

बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे बैठक में सभी विभाग के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे बैठक में कई बड़े फैसला लिया जा सकते हैं .