बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। बड़े बड़े सवालों का मुख्यमंत्री अपने खास अंदाज में बड़ी ही सहजता से जवाब दे देते हैं। आज विधानसभा में जब मीडिया के लोगों ने राबड़ी देवी से ईडी की पूछताछ से जुड़ा सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री ने अपने उसी खास अंदाज में जवाब दिया और मुस्कुराते हुए वहां से निकल गए।
दरअसल, लैंड फॉर जॉब केस में आज ईडी की टीम राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव से पूछताछ करने वाली है। विधानसभा में जब सीएम नीतीश से पत्रकारों ने इससे जुड़ा सवाल किया तो सीएम ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया। सीएम नीतीश ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि अरे चलिए.. सब का स्वागत है.. आप को नमन है। नीतीश ने हाथ जोड़ते हुए यह बातें कहीं और फिर मुस्कुराते हुए सीएम विधानसभा के अंदर चले गए।
बता दें कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और फ्लैट रजिस्ट्री कराने के मामले में आज तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद की पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजप्रताप यादव से ईडी आज पूछताछ करेगी। पटना स्थित ईडी दफ्तर में दोनों से पूछताछ होगी। ईडी के समन पर राबड़ी देवी ईडी दफ्तर पहुंचीं है, जहां ईडी की टीम उनसे पूछताछकर रही है।
लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी आज दोपहर में तेजप्रताप यादव से पूछताछ करेगी। वहीं, ईडी कल पटना में लालू यादव से भी पूछताछ कर सकती है। इससे पहले, 29 जनवरी को ईडी ने लालू यादव से 10 घंटे तक पूछताछ की थी, जबकि पिछले साल 30 जनवरी को तेजस्वी यादव से भी 8 घंटे तक पूछताछ की गई थी।