सीएम नीतीश ने जताया शोक.. : बिहार में आसमान से गिरी आफत,25 की मौत

GridArt 20230705 145935783

बिहार में मानसून की झमाझम बारिश हो रही है.इस बीच आसमान से बारिश के साथ ही आफत भी गिर रही है.बीते 24 घंटे में वज्रपात की वजह से राज्य में 25 लोगों की मौत हो गई है,जबकि की लोग झुलस गए हैं..इस मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है और सभी मृतकों के परिवार को 4-4 लाख का आर्थिक अनुदान देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।

बताते चलें कि राज्य में सबसे ज्यादा 6 मौते रोहतास में हुई है.इसके साथ ही जहानाबाद और बक्सर में 3-3,गया में 2 समेत,बांका,जमुई एवं अन्य जिलों में मौतें हुई हैं।

इस मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें।

खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें ।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts