Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

CM नीतीश ने नई दिल्ली भगदड़ पर जताया दुख, बिहार के मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख देने का किया ऐलान

ByKumar Aditya

फरवरी 16, 2025
CM Nitish Kumar jpg

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Station Stampede) पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की मौत पर आज गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

बिहार के प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान

नीतीश कुमार ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया और मृतकों के परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के रहनेवाले मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान एवं घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है। उन्होंने इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

भगदड़ में बिहार के 9 लोगों की मौत

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Station Stampede) पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। मरने वालों में 9 लोग बिहार के बताए जा रहे हैं। बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले 9 लोगों की मौत की सूचना है। दिल्ली पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि वह घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगालेंगी ताकि घटना के संबंध में सटीक जानकारी मिल सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *