पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर सभी बिहारवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं हैं। इसके साथ ही उन्होंने गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के 358वें प्रकाश पर्व समारोह के सफल आयोजन की मंगल कामना की।
नीतीश कुमार ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 358वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर मैं सिख समुदाय के सभी भाईयों एवं बहनों तथा सभी बिहारवासियों के प्रति हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं। साथ ही, इस अवसर पर बिहार की पवित्र धरती पर पधारे सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन संघर्ष, त्याग एवं बलिदान की अनुपम गाथा है। सत्यनिष्ठा, स्वाभिमान, राष्ट्र-प्रेम तथा सामाजिक समरसता से परिपूर्ण उनका जीवन सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रेरणादायी है।
बता दें कि गुरु गोविंद सिंह सिखों के 10वें गुरु थे और उनकी जयंती को ‘प्रकाश पर्व’ के रूप में मनाया जाता है। खालसा पंथ की स्थापना करने वाले गुरु गोबिंद सिंह का जन्म 1666 में आज ही के दिन बिहार के पटना साहिब में हुआ था।