नालंदा को CM नीतीश ने दी बड़ी सौगात, इस नवनिर्मित पुल का किया उद्घाटन

GridArt 20240803 120846416

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा के हरनौत के लोगों को बड़ी सौगात दी. शुक्रवार को सीएम द्वारिका बिगहा गांव में लगभग 5 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित पुल का उद्घाटन किए. इसके अलावे सीएम नवादा में भी सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई का शिलान्यास और जलप्रपात का उद्घाटन किए।

नालंदा में पुल का उद्घाटनः नालंदा में जिस पुल का उद्घाटन सीएम ने किया उसकी लंबाई लगभग 44 मीटर है. पुल का निर्माण होने से कल्याणबीघा, चेरो, बहादुरपुर, बिरजू मिल्की समेत दर्जनों गांव के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा. द्वारिका बीगहा के लोगों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है।

2022 में हुई थी निर्माण काम की शुरुआतः बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के लेखपाल अरविंद कुमार ने बताया कि इस पुल के निर्माण कार्य की शुरुआत 7 दिसंबर 2022 में हुई थी और निर्माण कार्य 6 मार्च 2024 को पूरा हो चुका था।

सीएम नीतीश कुमार ने इसी पुल का उद्घाटन किया

पुराना पुल हो चुका है जर्जरः पुराने जर्जर पुल के समानांतर ही एक नए पुल का निर्माण किया गया है. अंग्रेजी शासनकाल में बने पुल की स्थिति काफी जर्जर थी. इसको लेकर लोगों ने सीएम नीतीश कुमार को समस्याओं से अवगत कराया था. जिसके बाद उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए आश्वासन दिया और दो साल में पुल बनकर तैयार हो गया।

सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई शिलान्यासः नवादा में 6 एमटीपीए सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई का शिलान्यास किया. अदानी ग्रुप की अग्रणी सीमेंट कंपनी एसीसी और अंबुजा सीमेंट बिहार में 1600 करोड़ का निवेश कर रही है. बिहार में किसी भी सीमेंट कंपनी द्वारा यह सबसे बड़ा निवेश है. ककोलत जलप्रपात 16 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है।

ककोलत जलप्रपात का उद्घाटनः ककोलत जलप्रपात मुख्यमंत्री का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. ककोलत जलप्रपात में पत्थर को काटकर आकर्षक भव्य मुख्य द्वार, 6 कैफेटेरिया, सेल्फी प्वाइंट, पर्यटक सूचना केंद्र, पानी का कुंड, महिलाओं तथा पुरुषों के लिए चेंजिंग रूम, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से प्यूरिफाई कर झड़ने का पानी पीने योग्य बना कर जगह-जगह पर आकर्षक पहाड़ी स्वरूप में पेयजल की व्यवस्था की गई है. बच्चों के लिए चिल्ड्रन जोन भी बनाया गया है।

मानसून सत्र के बाद सीएम का पहला कार्यक्रमः मानसून सत्र के बाद सीएम का पहला कार्यक्रम है. बीच में सीएम की तबीयत बिगड़ गयी थी. उन्हें फ्लू हो गया था. 3-4 दिन आराम करने के बाद एक बार फिर सीएम काम शुरू कर दिए हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts