कटिहार को CM नीतीश ने दिया 166 करोड़ का तोहफा

IMG 0278IMG 0278

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बुधवार को प्रगति यात्रा के तहत कटिहार जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 166 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

GidF0v0XYAEFFvNGidF0v0XYAEFFvN

बता दें कि सबसे पहले, सीएम ने मनिहारी के गोगा बिल झील का हवाई सर्वेक्षण किया, जिसके बाद वे कोढ़ा प्रखंड के रामपुर पंचायत पहुंचे। यहां, उन्होंने हेलिकॉप्टर से उतरकर पंचायत सरकार भवन में आयोजित कार्यक्रम में कई योजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, नीरज कुमार बबलू और अन्य वरीय आईएएस अधिकारी भी मौजूद रहें।

GicxQxVWQAA1lf8GicxQxVWQAA1lf8

झील के हवाई सर्वेक्षण के बाद शिलान्यास

झील के हवाई सर्वेक्षण के बाद, सीएम ने कोढ़ा प्रखंड के रामपुर गांव में कई अहम विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें ग्रामीणों की समृद्धि और रोजगार सृजन से जुड़ी परियोजनाओं के साथ-साथ अन्य विकास कार्य शामिल थे। इन योजनाओं पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं को बिहार सरकार के विकास कार्यों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि राज्य सरकार विकास की गति को तेज करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

ग्रामीणों से संवाद और योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान

सीएम नीतीश (CM Nitish) ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार सरकार हर क्षेत्र में समान विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस यात्रा से राज्य सरकार के विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है, जो विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों के विकास में सहायक साबित होंगे।

whatsapp