CM Nitish ने मधेपुरा को दी कई बड़ी सौगात

IMG 0315IMG 0315

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मधेपुरा जिले के विकास के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मधेपुरा (Madhepura) जिले में अब तक कई विकास कार्य किए गए हैं, लेकिन जो कुछ छूट गया है या कमी रह गई है, उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।

WhatsApp Image 2025 01 30 at 5.10.35 PM 1WhatsApp Image 2025 01 30 at 5.10.35 PM 1

मुख्यमंत्री नीतीश (Chief Minister Nitish) ने जिले के विभिन्न हिस्सों में विकास योजनाओं की घोषणा की, जिनसे स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी।

मधेपुरा जिले में लोगों की माँगों के संबंध में की घोषणाएं

चौसा प्रखंड में सड़क चौड़ीकरण

चौसा प्रखंड के मुरली चौक (SH-58) से कृष्णा टोला, वंश गोपाल चौक होते हुए योगीराज तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।

मुरलीगंज एवं चौसा में पावर सब-स्टेशन

मुरलीगंज और चौसा प्रखंडों में पावर सब-स्टेशन का निर्माण किया जाएगा, जिससे विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा और बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा।

मधेपुरा सदर प्रखंड में मिल्क चिलिंग प्लांट

मधेपुरा सदर प्रखंड में 4,000 लीटर क्षमता वाले मिल्क चिलिंग प्लांट की स्थापना की जाएगी। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और पशुपालकों की आमदनी में भी वृद्धि होगी।

मुरलीगंज बाजार में आरओबी का निर्माण

मुरलीगंज बाजार में समपार सं०-6BC (SH-91) पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण किया जाएगा, जिससे जाम की समस्या हल होगी और पूर्णिया जाने में सुविधा होगी।

सिंहेश्वर धाम मंदिर का जीर्णोद्धार

सिंहेश्वर धाम मंदिर का जीर्णोद्धार और मंदिर परिसर का विकास किया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी और स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

बाढ़ प्रभावित सड़कों का उच्चीकरण

चौसा और आलम नगर प्रखंडों में बाढ़ के दौरान सड़कों से आवागमन में होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए सड़कों का उच्चीकरण और मजबूतीकरण कार्य किया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।

मधेपुरा नगर क्षेत्र में ऑडीटोरियम का आधुनिकीकरण

मधेपुरा नगर क्षेत्र के ऑडीटोरियम का आधुनिकीकरण किया जाएगा, जिससे सरकारी कार्यक्रम, सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना और भी सुविधाजनक होगा।

नये प्रखंड कार्यालयों का निर्माण

मधेपुरा जिले के आलमनगर, कुमारखंड, चौसा, मधेपुरा और सिंहेश्वरस्थान में नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन तथा शंकरपुर और गम्हरिया में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का निर्माण किया जाएगा।

whatsapp