Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

इन जिलों के लोगों को CM नीतीश ने दिया नए साल का गिफ्ट, अब पटना जाना होगा आसान;फोरलेन सड़क का किया ऐलान

ByLuv Kush

जनवरी 5, 2025
Nitish

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर हैं। ऐसे में वह अलग -अलग जिलों में जा रहे और वहां के लोगों को नयी सौगात दे रहे हैं। ऐसे में अब खबर यह है कि सीएम नीतीश कुमार ने गोपालगंज जिले के लोगों को एक बड़ा उपहार दिया है। अब यहां के लोगों को पटना जाना काफी आसान होगा। इसको लेकर सीएम ने काफी अच्छी पहल की है।

दरअसल, सारण के बांकरपुर से गोपालगंज के डुमरियाघाट तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। इससे पटना जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी। प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत करते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज में यह घोषणा की। उन्होंने गोपालगंज बाईपास और मीरगंज बाजार से बाईपास का निर्माण के साथ-साथ नवादा परसौनी से डुमरिया गांव के बीच दहा नदी पर पुल का निर्माण कराने का भी ऐलान किया।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा किसारण तटबंध के 120 किलोमीटर से 152 किलोमीटर तक सुदृढ़ीकरण व पक्कीकरण किया जाएगा। इसके अलावा कटेया औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए चिह्नित स्थल को विजयीपुर देवरिया सड़क से जोड़ने के लिए बाईपास सड़क बनेगा। इसके साथ ही साथ थावे मंदिर का विकास व सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज में 140 करोड़ की 72 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने 71.70 करोड़ की लागत से 61 योजनाओं का उद्घाटन और 67.34 करोड़ की लागत से 11 योजनाओं का शिलान्यास किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *