WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20240409 105321881 scaled

बिहार शिक्षा विभाग इन दिनों सरकारी छुट्टियों को लेकर सुर्खियों में रह रहा है. होली में 1 से 5 कक्षा तक के शिक्षकों ट्रेनिंग दी गई. वहीं, अब ईद और राम नवमी की छुट्टी को लेकर भी विवाद चल रहा था. इस दिन भी छुट्टी को लेकर संशय बन गया था. इस पर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्शन लिया है. उन्होंने 10 और 11 अप्रैल को ईद एवं 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर घोषित अवकाश को बरकरार रखने के आदेश दिए हैं. इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.

सीएम नीतीश ने लिया एक्शन

जारी सूचना के अनुसार ‘शिक्षा विभाग अन्तर्गत शैक्षणिक संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को आने वाले ईद एवं रामनवमी के दौरान, असहजता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर संज्ञान लिया है. दिनांक 10 और 11 अप्रैल, 2024 (ईद) एवं 17 अप्रैल, 2024 (रामनवमी) के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में अन्य किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है.’

छुट्टियों को लेकर चर्चा में हैं शिक्षा विभाग

बता दें कि शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव बनने के बाद केके पाठक लगातार एक्शन में हैं. विभाग में कई बदलाव कर रहे हैं. इसको लेकर शिक्षा विभाग काफी चर्चा में भी रह रहा है. केके पाठक शिक्षकों की छुट्टियों में कटौती को लेकर भी पिछले साल आदेश जारी किए थे. इसमें कई त्योहारों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया था, जिसकों लेकर काफी बवाल मचा था. जमकर राजनीति हुई थी. इस बार होली में कक्ष 1 से 5 तक के शिक्षकों को छुट्टी नहीं मिली थी. इन शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई थी.

अब ईद की छुट्टी को लेकर भी डाउट हो गया था. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग का समय 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक रखा है. इसी बीच में 10 या 11 तारीख को ईद है.वहीं, इस मामले में सीएम नीतीश के हस्तक्षेप के बाद अब सब कुछ साफ हो गया है.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें