शनिवार को राज्य में दूसरे चरण के बिहार लोक सेवा आयोग से अनुशंसित करीब एक लाख शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र बांटे गए. राजधानी पटना के गांधी मैदान में राज्य स्तरीय शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने हाथों से 26925 नवनियुक्ति शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा।
गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अलावा, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे. पूरे बिहार में 90 हजार से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. अकेले पटना में 16 जिलों के नव नियुक्त शिक्षकों को सीएम नीतीश ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि, ”बिहार परिवर्तन की भूमि है, शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किए हैं, वह देशभर में नजीर बना है. कुछ लोग नफरत बांटने में लगे हुए हैं और हम लोग नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं. केंद्र से विशेष राज्य का दर्जा मिला होता तो बिहार विकास में अलग मुकाम पर होता।
वहीं 26 जिलों में जिला मुख्यालय स्तर पर समारोह आयोजित किया गया और नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. बता दें कि दूसरे चरण में 1.22 लाख पदों पर प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए नियुक्ति निकाली गई थी, इसमें 94 हजार की संख्या में अभ्यर्थी सफल हुए हैं।