सीएम नीतीश को चुके हैं हाईजैक, बिहार चला रहे रिटायर्ड अधिकारी, तेजस्वी यादव का सनसनीखेज दावा, राजद-जदयू के खेला का खुलासा

CM Nitish

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को मोतिहारी में संवाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि वे हाईजैक हो चुके हैं. तेजस्वी ने कथित दावा किया कि रिटायर्ड अधिकारी बिहार चला रहे है. नीतीश कुमार हाईजैक हो चुके हैं. नीतीश कुमार थक चुके हैं. नीतीश कुमार को रिटायर्ड हो चुके हैं.

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार को पॉलिटिकल बयान नहीं दे सकते हैं बल्कि प्रेस रिलीज के द्वारा पॉलिटिकल बयान भिजवाया जाता है. पूरी तरीके से मुख्यमंत्री हाईजैक हो चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि कुछ रिटायर्ड अधिकारी ही बिहार को चला रहे हैं.

वहीं नीतीश कुमार के पलटा पलटी वाले बयान पर तेजस्वी ने कहा कोई मतलब ही नहीं बनता है. आप लोग उनको स्थिर से रहने दीजिए. आप ही लोग सवाल पूछ रहे हैं. नीतीश कुमार को कोई ऑफर नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पत्रकार ने लालू यादव से सवाल पूछा कि नीतीश कुमार को आप साथ लेंगे.  अपने पिता लालू यादव के बारे में खा कि उनका अंदाज क्या है, आप जानते हैं. इसलिए उन्होंने दरवाजा खुले रहने का बयान दिया. तेजस्वी ने अपने पिता के ऑफर पर कहा कि उनके बयान देने का कोई मतलब ही नहीं बनता है कि नीतीश कुमार को साथ लेने जा रहे हैं.

70वीं बीपीएससी परीक्षा के मुद्दे पर पटना के गाँधी मैदान में अनशन पर बैठे जन सुराज के प्रशांत किशोर को लेकर तेजस्वी ने कहा कि प्रशांत किशोर ने इस आंदोलन को हाईजैक किया है. छात्र नहीं चाहते थे कि इसमें कोई राजनीति हो लेकिन कुछ लोगों के द्वारा एक्टर (पीके) को भेजा गया है. डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने उन्हें भेजा है. कौन डायरेक्ट है कौन प्रोड्यूसर है यह बात सबको पता है. बताने की जरूरत तो है नहीं. उनका इशारा अमित शाह और नीतीश कुमार की बी टीम के रूप में प्रशांत किशोर को बताना रहा.