गांधी मैदान में CM नीतीश ने फहराया तिरंगा, सहरसा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का ऐलान, नियोजित शिक्षकों के लिए कही ये बात..
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली. इसके बाद वो लोगों को संबोधित कर रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान एक युवक विरोध करने पहुंचा था, जिसे पुलिस पकड़ लिया है. कार्यक्रम लगभग 1 घंटे तक चलेगा. इस दौरान 22 मिनट में 13 विभागों की झांकियां गुजरेंगी।
गांधी मैदान से लोगों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग ऐसे ही बोलते रहते है. उससे हमें कोई असर नहीं होने वाला है. नियोजित शिक्षकों को लेकर नीतिश कुमार ने कहा बीपीएससी के माध्यम ने परीक्षा हो रही है उसे हो जाने दीजिए, आगे आप लोगों के बारे में सरकार बहुत कुछ करने वाली है. वहीं नीतीश कुमार ने शिक्षकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जो शिक्षक स्कूल में नहीं पढ़ाएगा उनपर कड़ी कार्रवाई होगी. कुल 43, 9496 शिक्षक बिहार में है. हर पंचायत में प्लस टू स्कूल खोला जाएगा।
नीतीश ने कहा बिहार का प्रजनन दर 4.3 दे घटकर 2.9 हो गया है. सीएम नीतीश ने सहरसा वासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. गांधी मैदान ने सीएम ने कहा सहरसा में बिहार सरकार मेडिकल कालेज की स्थापना करवाएगी. डीएमसीएच को लेकर सीएम ने कहा हॉस्पिटल का भी विस्तारित कारण का काम होगा. पटना पीएमसीएच, 5000 नालंदा मेडिकल कॉलेज इन हॉस्पिटल 2500, इंदिरा गांधी हॉस्पिटल 2500, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच हॉस्पिटल में 25000 बेड़ों की संख्या बढ़ेगी।
वहीं, किसानों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जुलाई-अगस्त माह में कम बारिश की वजह से किसानों को धान की रोपाई करने में कठिनाई हुई, सरकार ने लोगों को राहत दी. किसानों को धान की रोपाई के लिए डीजल अनुदान दिया गया. 96 हजार लोगों की अनुदान दिया गया, 65 पैसे प्रति यूनिट बिजली भी दी गई।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.