नवादा में सीएम नीतीश ने किया गंगा जल आपूर्ति योजना का लोकार्पण, 17 वार्डों में पहुंचेगा पानी

GridArt 20231215 160415094

नवादा: बिहार सरकार के भगीरथ प्रयास को अंतिम रूप देने सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को नवादा सदर प्रखंड के पौरा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने गंगा जल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया। उन्होंने घूम-घूमकर योजना का निरीक्षण भी किया।

मुख्यमंत्री का यहां करीब 35 मिनट के कार्यक्रम था। इसमें सीएम के साथ जल संसाधन मंत्री सह सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री संजय झा, जिला के प्रभारी मंत्री समीर महासेठ समेत विभागीय सचिव और अपर मुख्य सचिव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन के क्रम में शिव मंत्र के साथ आरती उतारी। इस दौरान उन्होंने योजना को लेकर बनाई गई फिल्म भी देखी। पौरा से नवादा शहर 15 किमी दूर है। इस दौरान शहर तक गंगा का पानी पेयजल के रूप में पहुंचाने की योजना का लोकार्पण उन्होंने किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ में मंत्री संजय झा, समीर महासेठ मौजूद रहे। पौरा में जल शोधन संयंत्र का उद्घाटन हुआ, गंगा का पानी मोतनाजे के गंगा डैम से आएगा। पहले चरण में नवादा नगर के 17 वार्डों के 13 हजार 500 घरों में पानी पहुंचेगा। शहर में चार प्याऊ भी बनाए गए हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.