सीएम नीतीश ने NMCH में लॉन्ड्री और प्री-फैब फिल्ड अस्पताल का किया उद्घाटन, मरीजों को मिलेगा सेनेटाइज युक्त बेड और चादर

GridArt 20230916 185107095

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को दो बड़ी सौगात दी है. आज शुक्रवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस परिसर में केन्द्रीकृत लॉन्ड्री और 100 शय्यावाले प्री-फैब फिल्ड अस्पताल का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने पूरे सिस्टम का अवलोकन किया. उसके बाद उन्होंने अस्पतालों का निरीक्षण किया. मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की जानकारी ली. खास बात यह है कि बेड पूरी तरह से सेनेटाइज होकर मरीज को मिलेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यहां पर चिकित्सकों, अस्पताल कर्मियों और भर्ती मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसका विशेष ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि लोगों को चिकित्सा के लिए अब मजबूरी में बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. इसको ध्यान में रखते हुए पूरे बिहार में इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है. यहां पर किसी प्रकार की समस्या हो तो उसका तेजी से निराकरण करें. यहां बहुत अच्छा काम हुआ है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने पूरे बिहार के सभी अस्पताल मिशन 60 एवं मिशन परिवर्तन के तहत सभी सुविधाओं से लैस होंगे. जिससे किसी भी मरीज को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. बता दें कि 100 शय्यावाले प्री-फैब फिल्ड अस्पताल में मरीजों का विशेष ख्याल रखा गया है. मरीजों को मिलने वाला बेड और उसपर बिछा चादर सेनेटाइज होकर मिलेगा जिससे मरीजों में इन्फेक्शन का खतरा न हो।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.