CM नीतीश ने मेदांता में वेरियन एज मशीन का किया उद्घाटन, कंप्रिहेंसिव कैंसर केयर प्रोग्राम का शुभारंभ

GridArt 20240204 174909758

पटनाः विश्व कैंसर दिवस की मौके पर जयप्रभा मेदांता पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्वी भारत की पहली वेरियन एज मशीन का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने अस्पताल के कंप्रिहेंसिव कैंसर केयर प्रोग्राम का भी शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में मेदांता समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर डाक्टर नरेश त्रेहान और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद रहे।

‘गरीब मरीजों का इलाज करें’: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अत्याधुनिक मशीन का निरीक्षण किया और अस्पताल के डॉक्टर से गरीब मरीजों का हर संभव बेहतर इलाज करने की बात कही. इस मौके पर मेदांता समूह के अध्यक्ष डॉक्टर नरेश त्रेहान ने बताया कि यह मशीन कैंसर उपचार के बेहतर परिणाम के लिए सटीक विकरण तकनीक की सुविधा प्रदान करती है. इसके अलावा उनके यहां अनुभवी कैंसर रोग विशेषज्ञ भी हैं।

रेडिएशन थेरेपी की सुविधा: कंप्रिहेंसिव कैंसर केयर प्रोग्राम की शुरुआत की गई है. कैंसर रोग विशेषज्ञों की एक टीम का ट्यूमर बोर्ड है जो कैंसर के रोगियों के इलाज से पहले उनके रोग का आकलन और बेहतर इलाज की प्रक्रिया को बताती है. वेरियन एज मशीन की विशेष तकनीक और अनुभवी डाक्टर ऑन की टीम मिलकर सटीक तरीके से रोगियों को रेडिएशन थेरेपी देने की सुविधा प्रदान करेगी।

“पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर अस्पताल बना है. 25 फ़ीसदी बेड गरीब मरीजों के लिए रिजर्व हैं. गरीब मरीजों को इलाज के क्षेत्र में सरकार की ओर से मिलने वाली हर सुविधा प्रदान की जाती है. कई बच्चों के हाल ही में हार्ट का सफल ऑपरेशन भी सरकारी योजनाओं से किया गया है. कैंसर के मरीजों को सेकंड ऑपिनियन लेने के लिए या कैंसर उपचार के लिए लंबी दूरी की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी. अत्याधुनिक सुविधा पटना में ही उपलब्ध होगी.” -डॉक्टर नरेश त्रेहान, अध्यक्ष, मेदांता समूह

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.