बिहार में संचार क्रांति के नायक हैं CM नीतीश, लालू यादव तो कहते थे- ये ‘आईटी वाईटी’ क्या होता है ? JDU का तेजस्वी यादव पर पलटवार

IMG 2486IMG 2486

जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के X हैंडल पर जारी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी के मुख्यमंत्रित्व काल में कंप्यूटर का युग आ चुका था ,लेकिन लालू प्रसाद यादव सूचना, संचार एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को मजाक उड़ाते नहीं थकते थे। सार्वजनिक मंचों से कंप्यूटर एवं पेजर का मजाक उड़ाते हुए लालू प्रसाद यादव कहा करते थे कि ये ‘आईटी वाईटी’ क्या होता है?

तेजस्वी यादव से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को अपने माता-पिता से पूछना चाहिए था कि आखिर राजद काल में बिहार में एक भी संचार क्रांति का कोई कार्यक्रम क्यों नहीं हुआ?  पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार के नवंबर 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय एवं राज्य सचिवालय सहित अन्य विभागों में रेमिंगटन टाइपराइटिंग से कार्यालय के कार्यों को सम्पादित किया जाता था।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार में डिजिटल क्रांति हुआ है। बिहार विधानमंडल सहित राज्य सरकार के सभी विभागों में पेपरलेस काम हो रहा है। कोरोनाकाल में भारत सरकार ने बिहार सरकार डिजिटल एवं पेपरलेस सेवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बिहार को पुरस्कृत किया गया है।तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष  को अपने माता-पिता के शासनकाल को कोसना चाहिए और पूछना चाहिए कि आखिर राजद के शासनकाल में संचार क्रांति क्यों नही हुई ?

whatsapp