डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए CM नीतीश, निकले कई सियासी संदेश
मकर संक्रांति के अवसर पर पटना का सियासी माहौल दही-चूड़ा भोज की महक से खुशनुमा हो गया। इस बार आयोजन की बागडोर संभाली बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। भोज में सियासी गलियारों की कई नामचीन हस्तियां नजर आईं।
मकर संक्रांति पर सियासी स्वाद
डिप्टी सीएम के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। भोज के दौरान सभी नेता एक ही टेबल पर मिल-बैठकर बातचीत करते नजर आए।मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन बिहार की राजनीतिक परंपरा का हिस्सा है, जो सियासी समीकरणों और संदेशों के लिहाज से खास माना जाता है। इस बार भोज में नीतीश और भाजपा नेताओं की एकजुटता ने अटकलों को और भी गरमा दिया है।
निकले कई सियासी संदेश
राजनीतिक पृष्ठभूमि में गरमाते मुद्दों के बीच नेताओं की इस मुलाकात को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं। हर साल आयोजित होने वाले इस भोज में जहां परंपरा और स्वाद का महत्व है, वहीं सियासी संदेश भी इससे अछूते नहीं रहते।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.