महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव स्व.किशोर कुणाल के श्राद्धकर्म में शामिल हुए CM नीतीश, दी श्रद्धांजलि

FB IMG 1736430446839

पूर्व आईपीएस अधिकारी व महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल का आज श्राद्ध कर्म है.इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दीघा स्थित बिहार विद्यापीठ परिसर में आयोजित श्राद्ध कर्म में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने स्व. किशोर कुणाल के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय कुणाल की धर्म पत्नी अनीता कुणाल, पुत्र सायन कुणाल, बहू शांभवी एवं किशोर कुणाल के समधी एवं ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी एवं अन्य परिजनों से मुलाकात की . इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री सुमित सिंह, हरि सहनी, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा, जेडीयू के प्रदेश के महासचिव रंजीत कुमार झा समेत कई नेता ,सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद थे.