प्रगति यात्रा के चौथे चरण के आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटनावासियों को 1,404.84 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने 623 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्धाटन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने पटना को पहला आधुनिक वेंडिंग जोन और हाईड्रोलिक मल्टीलेवल कार पार्किंग की सौगात दी। बुद्ध मार्ग में बनाई जा रही इस पार्किंग में 156 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी। सड़क पार करने के लिए एफओबी, कदमकुआं में दो मंजिला वेंडिंग मार्केट का अनावरण किया। वहीं आशियाना-दीघा रोड स्थित राजीवनगर नाला और आनंदपुरी नाला पर प्रस्तावित फोरलेन सड़क निर्माण करवाने का एलान किया। इसमें 180.99 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस रोड की लंबाई 4.26 किमी होगी। इसके निर्माण् से दो लाख की आबादी को फायदा होगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दनियांवा प्रखंड के ग्राम तोप से 1404.84 करोड़ रुपये की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने 623 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 845.43 करोड़ रुपये की लागत से 387 योजनाओं का उद्घाटन एवं 559.41 करोड़ रुपये की लागत से 256 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
इनमें निम्नलिखित विभागों की योजनाएं शामिल है…
• पटना नगर निगम की 8 योजनाएं- 54.98 करोड़ रुपये
• नगर परिषद, मोकामा की 14 योजनाएं- 6.31 करोड़ रुपये
• नगर परिषद, मसौढ़ी की 8 योजनाएं- 2.91 करोड़ रुपये
• नगर परिषद, खगौल की 13 योजनाएं – 2.12 करोड़ रुपये
• नगर परिषद, दानापुर निजामत की 6 योजनाएं – 4.19 करोड़ रुपये
• नगर परिषद, फुलवारीशरीफ की 10 योजनाएं, 1.86 करोड़ रुपये
• नगर परिषद, फतुहा की 4 योजनाएं- 1.68 करोड़ रुपये
• नगर पंचायत, नौबतपुर की 13 योजनाएं- 1.19 करोड़ रुपये
• नगर परिषद, बख्तियारपुर की 2 योजनाएं – 2.04 करोड़ रुपये
• कार्यपालक अभियंता, पटना सिटी भवन प्रमंडल, गुलजारबाग की 3 योजनाएं- 93.88 करोड़ रुपये
• पटना भवन प्रमंडल, गर्दनीबाग, पटना की एक योजना- 85.76 करोड़ रुपये
• बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की 7 योजनाएं -104.09 करोड़ रुपये
• पथ निर्माण विभाग की कुल 14 योजनाएं – 554.94 करोड़ रुपये
• बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम, पटना की कुल 25 योजनाएं – 37.97 करोड़ रुपये
• ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, मसौढ़ी की कुल 30 योजनाएं- 26.27 करोड़ रुपये
• ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, पालीगंज की 2 योजनाएं – 2.79 करोड़ रुपये
• ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल बाढ़ की 4 योजनाएं – 6.12 करोड़ रुपये
• ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, पटना की 9 योजनाएं- 12.61 करोड़ रुपये
• ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, दानापुर की 6 योजनाएं- 21.37 करोड़ रुपये
• जिला पंचायत राज शाखा, पटना स्ट्रीट लाइट की 23 योजनाएं- 18.99 करोड़ रुपये
• जिला पंचायत राज शाखा, पटना की कुल 76 योजनाएं- 3.55 करोड़ राशि रुपये
• मनरेगा की कुल 193 योजनाएं -11.93 करोड़ रुपये
• जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना की कुल 48 योजनाएं- 26.07 करोड़ रुपये
• स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, पटना 1 की कुल 22 योजनाएं- 22.96 करोड़ रुपये
• स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, पटना 2 की कुल 7 योजनाएं- 9.76 करोड़ रुपये
• बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना की कुल 2 योजनाएं- 147.36 करोड़ रुपये
• लघु सिंचाई प्रमंडल, पटना की कुल 48 योजनाएं- 73.98 करोड़ रुपये
• कल्याण विभाग की कुल 2 योजनाएं- 1.096 करोड़ रुपये
• स्वास्थ्य विभाग की कुल 11 योजनाएं – 63.91 करोड़ रुपये
• पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की कुल 2 योजनाएं- 1.90 करोड़ रुपये
• कृषि विभाग की 10 योजनाएं- 0.94 करोड़ रुपये
सीएम बोले- हर क्षेत्र में विकास का काम कराएं हैं
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यहां हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर आज से शुरू हो गया है। मरीजों को त्वरित इलाज एवं अन्य चिकित्सा सुविधा मिले, इसका विशेष रुप से ख्याल रखें। हमलोगों ने प्रारंभ से ही हर क्षेत्र में विकास का काम कराएं हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काफी काम कराया गया है ताकि लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधा मिल सके। निरंतर हर क्षेत्र में विकास का काम किया जा रहा है। बिहार आगे बढ़े, हमारी यही चाहत है। मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने 2498 सतत् जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों को आर्थिक सहयोग हेतु 19 करोड़ 97 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 (द्वितीय/तृतीय किश्त) के तहत 17 करोड़ 60 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री निजी जीविका दीदी (अन्य प्रजाती) पौधशाला योजना का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का सांकेतिक चेक, विभिन्न जीविका स्वयं सहायता समूह को सामुदायिक निवेश निधि अंतर्गत 40 करोड़ 69 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत ई-रिक्शा का हस्तांतरण प्रमाण पत्र एवं चाबी, सामुदायिक पुस्तकालय की चाबी आदि लाभुकों को प्रदान किया।
जीविका दीदियां काफी अच्छा काम कर रही हैं
मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत करते हुए कहा कि आप सभी जीविका दीदियां काफी अच्छा काम कर रही हैं। जब हम केंद्र में मंत्री थे तो कई जगहों पर जाकर स्वयं सहायता समूह के कार्यों को देखे थे। उस समय बिहार में स्वयं सहायता समूहों की संख्या बहुत कम थी। वर्ष 2005 में जब बिहार में हमलोगों की सरकार बनी तब हमलोगों ने स्वयं सहायता समूहों का विस्तार करने का निर्णय लिया। इसके लिये वर्ष 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर पूरे बिहार में स्वयं सहायता समूह की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम शुरू किया गया। हमने ही स्वयं सहायता समूह का नाम जीविका दिया और इससे जुड़नेवाली महिलाओं को जीविका दीदी कहा। उस समय की केंद्र सरकार ने हमलोगों के इस कार्य से प्रेरित होकर देशभर में आजीविका नाम से इस योजना को शुरू किया। हम बिहार में जहां कहीं भी जाते हैं जीविका दीदियों से जरूर मिलते हैं। आपलोगों को हर प्रकार से सरकार मदद पहुंचा रही है। आपकी जो भी समस्याएं होती हैं उनका तत्काल निराकरण किया जाता है। जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जीविका दीदियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसका विशेष रुप से ध्यान रखें।