Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

“CM नीतीश कुमार ने बिहार को संवारा”, JDU ने कहा- अब लोग राज्य में बेखौफ और सम्मानपूर्वक कर रहे जीवन व्यतीत

ByKumar Aditya

मार्च 1, 2025
2025 2image 15 29 331085440nitishkumarnews

जनता दल (यूनाईटेड) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल के दौरान ‘बदहाल’ बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार( Bihar CM Nitish Kumar) ने संवारने का काम किया है। जद-यू नेता प्रसाद ने शुक्रवार को यहां कहा कि (राजद) को आगामी विधानसभा चुनाव में इतनी सीटें भी नहीं मिल सकेंगी जिससे तेजस्वी यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी कहला सकें।

राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार की जनता लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) के शासन काल को याद कर अभी भी सिहर उठती है। जब दिनदहाड़े लोगों की हत्याएं होती थी, फिरौती के लिए लोगों का अपहरण होता था। डर के कारण शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते थे और महिलाओं का घरों से निकलना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर लोगों को भ्रमित करने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को पहले अपने माता-पिता के शासनकाल के बारे में जानकारी लेनी चाहिए और बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल दौरान जिस बिहार में 118 जातीय नरसंहार हुए और सैकड़ों लोगों की जानें गईं। नीतीश कुमार के कार्यकाल में लोग बेखौफ और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों के कल्याण के लिए काम किया और उन्होंने समाज में सम्मान दिलाया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *