पटना: बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश को विकास की नयी उंचाइयों पर पहुंचाया है। जनता दल यूनाईटेड जदयू कार्यालय में गुरूवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में शीला मंडल एवं मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन के लिये आवश्यक पहल की।
इस मौके पर मंडल ने कहा कि कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भी हमारे नेता नीतीश कुमार लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। यह जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विगत 20 वर्षों के कार्यकाल में हमारे नेता ने बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। साथ ही सड़क, बिजली और शिक्षा के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। इस अवसर पर विधानपार्षद संजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे।