बिहार के गांधी मैदान में राज्यपाल ने किया झण्डोतोलन
Bihar News: बिहार में 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना स्थित अपने सरकारी आवास, एक अणे मार्ग पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने राज्यवासियों और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
बता दें कि बिहार के गांधी मैदान में भी झण्डोतोलन हुआ। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने तिरंगा फयराया। झण्डोतोलन से पहले आइपीएस भानु प्रताप सिंह ने उन्हें परेड की सलामी दी। मौके पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद रहे।


इससे पहले, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा कि यह दिन भारतीय गणतंत्र की महानता, एकता और अखंडता को बनाए रखने में योगदान देने वाले शहीदों को याद करने का है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भारतीय गणतंत्र लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान के प्रति हमारी दृढ़ निष्ठा का प्रतीक है। यह हम सभी के लिए एकजुट होकर देश की स्वतंत्रता, एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लेने का अवसर है।

उन्होंने राज्य में भाईचारे, शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने पर जोर दिया, क्योंकि शांति और सद्भाव में ही समृद्धि और विकास संभव है।