बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है। ऐसे में आज सदन के ऑडर में आने से पहले विपक्ष के विधायकों ने सदन पार्टीकों में जमकर हंगामा किया है। विपक्षी विधायक ने कई मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान राजद, माले और कांग्रेस के विधायक रोजगार के मामले को लेकर हंगामा कर रहे हैं, उनका कहना है कि सरकार जबरन जमीन अधिग्रहण का काम कर रही है इसपर तुरंत रोक लगनी चाहिए। इसी बात को लेकर राबड़ी देवी ने बात कही है।
राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार को बहाली करवानी चाहिए लोगों को रखना चाहिए। बेरोजगारों को यदि रोजगार नहीं मिलेगा तो फिर क्या ही फायदा होगा सरकार में रहने का? आखिर बिहार की जनता सरकार किस लिए चुनती है। राबड़ी देवी ने कहा कि रोजगार के लिए सरकार का चयन होता है जनता वोट देता है लेकिन जब रोजगार ही नहीं दिया जाएगा तो फिर वोट देने का क्या फायदा रह जाएगा। जब हम लोग साथ में थे तो तेजस्वी यादव ने बिहार के लोगों को रोजगार दिया आज तेजस्वी पर बिहार की जनता भरोसा करती है। यह सोचने वाली बात है बिना रोजगार के लोग कैसे भरोसा कर सकते हैं।
इधर, सिपाही बहाली को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि सिपाही भर्ती में सफल अभ्यर्थियों का वर्तमान का एनसीएल ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट मानना गलत बात है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार मधुबनी के नाम पर गणित के परसों का दुरुपयोग कर रहे हैं इसके अलावा कुछ भी नहीं कर रहे हैं। इसी रुपया से हो चाहे तो बिहार के अंदर रोजगार दे सकते हैं लेकिन उनका मकसद रोजगार देना है ही नहीं।