Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

CM नीतीश कुमार दिल्ली रवाना, I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में होंगे शामिल, मीटिंग में इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

GridArt 20231218 175225484

नई दिल्ली में मंगलवार को होने वाली I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली रवाना हो गये हैं। 19 दिसंबर को इंडी गठबंधन की होने वाली अहम मीटिंग में वे शिरकत करेंगे।

सियासी पंडितों की माने तो I.N.D.I.A गठबंधन की इस बैठक में सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर गंभीरता से बात हो सकती है। इसके साथ ही हालिया विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी से मिली हार के बाद 31 दिसंबर से पहले समझौते और संयुक्त रणनीति को फिर से तैयार करने पर जोर दिया जा सकता है।

आपको बता दें कि 19 दिसंबर यानी मंगलवार को होने वाली इस मीटिंग के लिए सोमवार की सुबह आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच गये हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे भी आज शाम तक दिल्ली पहुंच जाएंगे।