CM नीतीश कुमार आज राजगीर दौरे पर, जरासंध महोत्सव का किया उद्घाटन

GridArt 20231123 122116434

बिहार के राजगीर में जरासंध महोत्सवका आयोजन किया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजगीर दौरे पर जाएंगे. सीएम इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. मगध सम्राट महाराज जरासंघ के 5226 वें जन्मोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान आयोजकों की ओर से सीएम को सम्राट जरासंध की प्रतिमा और गदा भेंट की जाएगी।

सीएम के साथ ये मंत्री भी रहेंगे मौजूद:राजगीर के महाराजा जरासंध मंदिर के पास महोत्सव का आयोजन है. कार्यक्रम में जिले के प्रभारी और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय भी शामिल होंगे. स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।

राजगीर में जरासंध महोत्सव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है नालंदा और नालंदा के राजगीर में यह बड़ा कार्यक्रम है. पर्यटकों को लुभाने के लिए भी लगातार बिहार सरकार की ओर से कोशिश हो रही है. इसलिए इस बार भव्य तरीके से जरासंघ की जयंती मनाई जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जरासंघ महोत्सव के आयोजन को लेकर पहले भी राजगीर का दौरा कर चुके हैं. अपनी देखरेख में ही पूरा आयोजन करवा रहे हैं. कार्यक्रम को सूचना जनसंपर्क विभाग के विभिन्न सोशल साइट्स पर लाइव भी किया जाएगा।

कौन थे जरासंध?:राजा बृहद्रश के पुत्र जरासंध मगध के सम्राट थे. दो माताओं के कोख से उनके शरीर के दो हिस्सों का जन्म हुआ था. बाद में जरा नाम की आसुरी के हाथ लगाने पर दोनों हिस्सा एक हुए थे. इसलिए उनका नाम जरासंध रखा गया. जरासंध ने 17 बार मथुरा पर आक्रमण किया और कृष्ण से पराजित हुए. बाद में भीम के हाथों उनका वध हुआ था. जरासंध की दोनों बेटियों से कंस का विवाह हुआ था।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts