बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पुलिस के खिलाफ ही छापा मार दिया है.वे बिना किसी पूर्व सूचना के पुलिस मुख्यालय औचक निरीक्षण में पहुंच गए जिसके बाद पुलिस मुख्यालय मं अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी।
मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिलते ही पुलिस मुख्यालय के अधिकारी भागते-भागते हुए अपने कार्यालय पहुंचे हैं.मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट मीटिंग के बाद नीतीश कुमार को पुलिस मुख्यालय आना था.इसलिए यहां के अधिकारी आराम से पुलिस मुख्यालय पहुंचने के मूड में थे, पर ऐन वक्त पर नीतीश कुमार औचक निरीक्षण के तहत पुलिस मुख्यालय पहुंच गए।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कई दिनों से लगातार विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं और हैरत की बात है कि वे अपने अधिकारी को भी इसके बारे में नहीं बताते हैं कि आज कहां निरीक्षण करना है.वे एकाएक किसी भी विभाग के सचिवालय की तरफ गाड़ी मुड़वा दे रहे हैं।