राजद के वायरल पत्र में सीएम नीतीश कुमार को दावत- ए -इफ्तार कार्यक्रम में शामिल करने से मना किया गया था, लेकिन सीएम हर इफ्तार पार्टी में जा रहे हैं। आज वह चिराग पासवान के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए, लेकिन बिना गले लगे और बिना बोले निकल गये।
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को दावत- ए -इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और विजय चौधरी के साथ-साथ भाजपा और जदयू के कई कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए। यह कार्यक्रम लोजपा (रामविलास) के कार्यालय में आयोजित की गई थी। चिराग पासवान सभी नेताओं से गले मिलकर उनको दावत- ए -इफ्तार की बधाई दी। लेकिन इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न तो किसी के गले मिले और न ही किसी से बात की। हालांकि वहां मौजूद पत्रकारों जोर जोर से उनको गले लगने के लिए भी कहा, लेकिन सबको अनसुना करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां से निकल गये।