बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आगाज शुक्रवार 28 फरवरी से ही हो चुका है। दो दिन की छुट्टी के बाद आज फिर से विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होगी। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी आज सदन में बिहार का बजट पेश करने वाले हां। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच गए हैं।
दरअसल, बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार अपना अंतिम बजट पेश करने जा रही है।
बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी के बजट में बिहारवासियों के लिए क्या-क्या खास होगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। यह पहला अवसर होगा जब बिहार का वार्षिक बजट तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का होगा। उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी लगातार दूसरी बार बिहार का बजट पेश करेंगे। बजट सत्र में शामिल होने के लिए पक्ष और विपक्ष के सदस्य विधानसभा पहुंच रहें हैं।
बजट सत्र में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विधानसभा पहुंच गए हैं। विधानसभा के गेट पर सीएम ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया और इसके बाद वह अंदर चले गए। इससे पहले बजट को लेकर पत्रकारों ने सीएम से पूछा.. सर आज बजट है, इसपर सीएम ने कहा कि हां वह तो हाइए हैं, सब ठीक है। इतना कहने के बाद सीएम वहां से विधानसभा की तरफ चले गए।