Bihar

‘मुंह चमकाने के लिए जिला-जिला घूमते हैं CM नीतीश कुमार …’,

बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और उनकी यात्रा को लेकर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी ने  23 दिसंबर से प्रस्तावित सीएम की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश जिला-जिला मुंह चमकाने के लिए घूमते हैं। उन्होंने पहले भी कई यात्राएं की हैं, लेकिन फिर भी उन्हें यह नहीं पता चल पाया कि राज्य में कितने बेरोजगार हैं?

तेजस्वी यादव ने मुख्यंमत्री पर एक के बाद एक 13 सवाल दागते हुए कहा कि नीतीश को यात्रा पर निकलने से पहले बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि 20 साल में कई यात्राएं निकालने के बाद भी वे वास्तविकता को जान और समझ नहीं पाए। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर कर सीएम नीतीश की बिहार यात्रा पर हमला बोला।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री 225 करोड़ रुपये खर्च कर यात्रा पर निकल रहे हैं। इससे पहले उन्हें जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए। नीतीश बताएं कि 20 साल सीएम रहने के बाद भी बिहार की प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे कम क्यों है?  पांच हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों के पास खुद का भवन नहीं है। मानव विकास सूचकांक और सतत विकास सूचकांक में बिहार अन्य राज्यों से पिछड़ा हुआ है।

इसके आगे तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार बिहार की यात्रा करते हैं। इसके बावजूद उन्हें नहीं पता चलता कि सदर अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और अनुमंडलीय अस्पतालों की हालत इतनी बदतर क्यों है? उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के थानों एवं सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी और अफसरशाही चरम पर है। बिहार की चीनी मिलें बंद हैं।

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश को इतनी यात्रा करने के बाद भी यह पता नहीं चल पाया कि बिहार के हर दूसरे घर से लोग काम की तलाश में दूसरे राज्य में पलायन करने को मजबूर क्यों हैं। हर साल बिहार में बाढ़ या सुखाड़ की वजह से परेशानी होती है। तेजस्वी ने दावा किया कि एनडीए की डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद इतनी गंभीर समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी