दिल्ली में JDU सांसदों के साथ बैठक में बोले सीएम नीतीश कुमार, ‘कभी भी हो सकती है आम चुनाव की घोषणा’

GridArt 20231105 185332181GridArt 20231105 185332181

इंडी गठबंधन की बैठक से नाराज होकर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में पार्टी सांसदों के साथ बैठक कर रहे हैं। दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर बैठक चल रही है। इस बैठक में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह समेत कई सांसद मौजूद हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक में मौजूद पार्टी सांसदों को निर्देश दिया है कि वे आम चुनाव के लिए तैयार रहें।

दरअसल, 19 दिसंबर को दिल्ली में हुई बैठक में विपक्ष के साझा पीएम उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रस्तावित किए जाने के बाद जेडीयू को बड़ा झटका लगा। जेडीयू को इस बात की पूरी उम्मीद थी कि कांग्रेस गठबंधन का नेतृत्व नीतीश कुमार को सौंप देगी लेकिन ऐन वक्त पर ममता बनर्जी और केजरीवाल ने सीएम नीतीश का खेल बिगाड़ दिया। नाराज नीतीश ने बुधवार को दिल्ली स्थित अपने आवास पर पार्टी सांसदों की बैठक बुला ली।

इस बैठक में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के अलावा कई सांसद शामिल हुए। बैठक में सीवान की सांसद कविता सिंह, सांसद आलोक कुमार सुमन, अजय मंडल, महाबली सिंह, दिनेश चंद्र यादव, रामप्रीत मंडल, चंदेश्वर चंद्रवंशी, दिलेश्वर कामत, दुलाल चंद्र गोस्वामी और सुनील कुमार सिंह समेत अन्य सांसद मौजूद रहे। नीतीश के आवास पर सांसदों के जुटान को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि सीएम नीतीश ने बैठक में शामिल सभी सांसदों को चुनाव के लिए तैयार रहने के कहा है। उन्होंने कहा है कि किसी भी वक्त आम चुनाव हो सकते हैं, ऐसे में वे तैयार रहें।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp