चुनावी भाषण देकर फिर फंसे CM नीतीश कुमार,कहा…”हमलोग चाहते हैं कि 4000 से भी ज्यादा सीटें जीतें”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज वाल्मिकी नगर संसदीय क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू प्रत्याशी को साथ खड़ा कर कहा कि यह मेरी पसंद का है. आप फिर से वोट देकर इसे विजयी बनाइएगा. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमलोग तो चाहते हैं कि बिहार में चालीस सीट है, चालीसो सीट जीतें, और देश भऱ में हमलोग चाहते हैं कि चार हजार से भी ज्यादा सीटें जीतें.
CM नीतीश ने जैसे ही चार हजार वाली बात कही….मंत्री विजय चौधरी हरकत में आए. खड़े होकर कहा चार सौ…। इसके बाद नीतीश कुमार रूके और कहा , ”आयं… चार सौ से ज्याद सीटें, चार हजार नहीं. गलती से बोल दिए. चार सौ से ज्यादा जीतें. नहीं तो एक गो प्रेस वाला छपवा देगा कि हम ऐसा बोल दिए हैं. एक बार ऐसे ही गलती से बोल दिए थे. फिर साफ कर दिए थे, लेकिन दिल्ली वाले ने छपवा दिया था कि हम चार हजार बोले थे. हम बोल रहे थे तो बोलने में कभी कभी ऐसा हो जाता है.”
लड़का कहीं जन्म देता है…लड़की न जन्म देगी ?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले कहां कोई लड़की साइकिल चलाती थी ? जब हम लोग साइकिल योजना शुरू किए तो लड़कियां साइकिल चलाकर चलने लगी. अपने माता-पिता को भी बिठाकर ले जाने लगी. पहले यह हाल था. भूलिएगा मत, उसे याद करिए, भूलना नहीं चाहिए. हम लोगों ने बड़ी संख्या में शिक्षकों की भी बहाली की.
शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क समेत सभी क्षेत्र में काम किया है. उन्होंने कहा कि लड़कियों को हमने काफी बढ़ावा दिया. घर में लड़का-लड़की दोनों है. हम लोगों को जन्म कौन दिया है ? मां ही ना पैदा की है ? पति से बच्चा पैदा संभव है ? वह लोग तो महिलाओं पर ध्यान ही नहीं दिए, जिनकी वजह से हम जन्म लिए हैं. अब जो जन्म देती है उसी के पास अधिकार है .लड़का कहीं जन्म देता है ? लड़की न जन्म देगी ? इसलिए लड़कियों को आगे बढ़ाया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने बालिका शिक्षा को बढ़ाने की पूरी कोशिश की. साईकिल पोशाक योजना से आगे लड़कियों के इंटर पास करने पर 25 हजार, स्नातक पास करने पर 50 हजार रू देते हैं. पंचायतों में हमने महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया, सरकारी नौकरी में भी आरक्षण दिया.
जीविका दीदियों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त किया. जीविका दीदी नामकरण किसका किया हुआ है…हमने ही यह नाम दिया है. भूलियेगा नहीं. आपलोग भूलते हैं..जो काम किया गया है. लड़कियों के पास अब कितना ज्ञान हो गया है..जीविका दीदी अब कितना अच्छा बोलती है, भाषा कितना अच्छा हो गया है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.