पटना: रविवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात की. सीएम को अचानक अपने आवास पर देखकर मंत्री भी हैरत में पड़ गए. हालांकि बहुत ज्यादा देर तक विजय चौधरी के आवास पर मुख्यमंत्री रुके नहीं. दोनों नेताओं के बीच कुछ देर ही बातचीत हुई और उसके बाद वहां से सीएम निकल गए।
मुलाकात के बाद विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आप लोग के सामने ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी आए थे. इधर से जा रहे थे तो मेरे यहां भी पहुंच गए. सीएम कभी-कभार आते रहते हैं।
विजय चौधरी ने कहा कि मणिपुर के हालात बद से बदतर हो चुके हैं. गृह मंत्री अमित शाह वहां पर जाकर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद हिंसक घटना नहीं रुक रही है. मणिपुर की सरकार निकम्मी है. केंद्र सरकार भी कुछ नहीं कर पा रही है।