बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है। वे 74 साल के हो गए हैं. नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1951 को पटना जिले के बख्तियारपुर में हुआ था। उनके जन्मदिन के मौके पर नेताओं ने बधाई दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी है. इसके साथ ही देश के कई बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन पर बधाई दी है. पटना में मुख्यमंत्री आवास जाकर भाजपा-जेडीयू के कई नेताओं ने अपने नेता को जन्मदिन की बधाई दी है.
JDU नेताओं ने दी बधाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर जेडीयू विधान पार्षद संजय सिंह, पार्टी के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश सिंह सेतु ने मुख्यमंत्री आवास जाकर अपने नेता को गुलदस्ता भेंट किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद अपना जन्मदिन मनाने से परहेज करते हैं, लेकिन उनके कार्यकर्ता काफी उत्साहित रहते हैं। हर बार केके काटकर उनका जन्मदिन मनाया जाता है. नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर उनके पुत्र निशांत कुमार महावीर मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की.
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर बधाई देते हुए कहा कि बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को उनके जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं। उनके नेतृत्व में राज्य विकास के नए पथ पर अग्रसर हुआ है। ईश्वर उन्हें स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन प्रदान करे।