बिहार में राजनीतिक बदलाव के आसार लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एक और बड़ी खबर सामने आयी है. नीतीश कुमार ने राहुल गांधी के बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने से इंकार कर दिया है. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री 4 फरवरी को बेतिया आ रहे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
बता दें कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा 29 जनवरी से 31 जनवरी तक बिहार में रहेगी. 30 जनवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में उनकी सभा होनी. कांग्रेस ने दावा किया था कि 30 जनवरी को पूर्णिया में होने वाली सभा में शामिल होने की सहमति नीतीश कुमार ने दे दी है. लेकिन अब इसकी पुष्टि हो गयी है कि नीतीश राहुल गांधी की सभा में शामिल नहीं होंगे.
नीतीश के सबसे करीबी माने जाने वाले मंत्री विजय चौधरी ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि ये जरूरी नहीं कि दूसरी पार्टी के कार्यक्रम में नीतीश कुमार शामिल हों. क्या दूसरी पार्टी के नेता जेडीयू के कार्यक्रम में शामिल होते हैं. इसका मतलब साफ है कि नीतीश कुमार राहुल गांधी की सभा और यात्रा में शामिल नहीं होने जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री के साथ दिखेंगे नीतीश
इससे भी बड़ी खबर ये है कि नीतीश कुमार ने 4 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने का फैसला कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी को बेतिया के दौरे पर आ रहे हैं. हालांकि ये दौरा सरकारी है, लेकिन माना ये जा रहा है कि इसी दौरे से बिहार में बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरूआत होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेतिया में कई सरकारी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ साथ जनसभा करने वाले हैं.
जेडीयू के एक नेता ने बताया कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री का दौरा सरकारी है और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की हैसियत से वहां मौजूद रहेंगे. इसका मतलब साफ है कि नरेंद्र मोदी और नीतीश के बीच के गिले शिकवे मिटे हैं.
बता दें कि 2022 के अगस्त में भाजपा से नाता तोड़ कर राजद के साथ जाने के बाद नीतीश कुमार लगातार नरेंद्र मोदी और अमित शाह से परहेज करते रहे हैं. वे प्रधानमंत्री द्वारा बुलायी गयी कई बैठकों में शामिल नहीं हुए. अमित शाह का सामना करने से भी नीतीश बचते रहे. हालांकि पिछले महीने 10 दिसंबर को जब पटना में पूर्वी क्षेत्रीय बैठक हुई तो उसमें नीतीश कुमार अमित शाह के साथ दिखे थे. लेकिन नीतीश पहली दफे 4 फरवरी को प्रधानमंत्री के साथ दिखेंगे.