PatnaPolitics

CM नीतीश कुमार ने की डाकबंगला सहित कई पंडालों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना

Google news

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार महासप्तमी पर्व के अवसर पर डाकबंगला रोड स्थित नवयुवक संघ श्री दुर्गा पूजा समिति ट्रस्ट, श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव शिव मंदिर खाजपुरा और श्री श्री दुर्गा आश्रम शेखपुरा के पंडाल में जाकर मां दुर्गा का दर्शन कर पूजा अर्चना की. उन्होंने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर समस्त बिहारवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने खाजपुरा स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना भी की.

डाकबंगला चौराहे पर हर साल बनता है भव्य पंडाल

राजधानी पटना में डाकबंगला चौराहे पर हर साल भव्य तरीके से पंडाल का निर्माण कराया जाता है, जहां मां दूर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. इस बार भी डाकबंगला चौराहे पर भव्य तरीके से आयोजन किया गया है. माता का दर्शन करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम पटना के डाकबंगला चौराहे पर पहुंचे. जहां पूजा समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माता की पूजा की और प्रदेशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.

कई अधिकारी मौजूद रहे

इस दौरान पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज कुमार, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, इस वक्त हर तरफ नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. पूरे देश में शारदीय नवरात्र को लेकर लोगों में काफी खुशी का माहौल है. श्राद्धालु मां भगवती के पूजा में लीन हैं. शहर से लेकर गांव तक श्रद्धालु देवी की आराधना में लीन हो गए हैं. सुबह से ही देवी मां के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.  इस खास मौके पर जगह-जगह दुर्गा पूजा का पंडाल बनाया गया है.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण