CPI की रैली में सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान, INDIA गठबंधन में कांग्रेस की दिलचस्पी नहीं

GridArt 20231102 182535262

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नीतीश कुमार ने जिस तेजी से सभी दलों को एकजुट किया, इंडिया गठबंधन का रूप तक अंजाम पहुंचाया लेकिन इंडिया गठबंधन बन जाने के बाद उसकी कार्रवाई थम सी गई है. सीएम नीतीश कुमार की जुबानी कहें तो ‘इंडिया गठबंधन में अभी कुछ नहीं हो रहा है.’ नीतीश किस ओर इशारा कर रहे हैं इसपर अटकलबाजी भी शुरू हो गई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अभी इंडिया गठबंधन में कांग्रेस पूरी तरह से 5 विधानसभा चुनावों पर फोकस कर रही है. उनको अभी गठबंधन से कोई इंटरेस्ट नहीं है. बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव है. कांग्रेस गठबंधन में कोई रुचि नहीं दिखा रही है. यही वजह है कि INDIA गठबंधन में कोई काम नहीं हो रहा है।

इस आरोप के पीछे का मकसद ये है कि अभी तक न तो शीट शेयरिंग पर बात हुई है और न ही और भी संयुक्त घोषणाएं जो की गईं थीं उनपर कोई काम हुआ है. नीतीश के ये स्टैंड खुद ही लेना पड़ा है क्योंकि जानकार मानते हैं कि आरजेडी कांग्रेस की तरफदारी में लगी है. जबकि नीतीश कांग्रेस के नेक्स्ट स्टेप का इंतजार कर रहे हैं. अभी तक कांग्रेस ‘इंडिया गठबंधन’ को दिशा देती नजर नहीं आ रही है. इधर बीजेपी लोकसभा को लेकर भी रणनीति बनाकर काम कर रही है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.