अरविंद केजरीवाल को मिले ED के समन पर आई CM नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए बुलाया है. लगातार इसको लेकर राजनीति भी हो रही है कि केंद्र की सरकार जान बूझकर ऐसे कर रही है. एजेंसियों पर कब्जा किया गया है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर बयान दिया है. इस सवाल पर कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने समन भेजा है. दो नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नहीं मालूम है. पता करवाते हैं।
दो नवंबर को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा जाना है. इससे जुड़े सवाल पर कि कुछ लोग कह रहे हैं कि पैसा लेकर नौकरी दी जा रही है इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि जब साथ में था तो कभी बोला है ये सब बात।
नीतीश कुमार ने बीजेपी को लेकर कहा कि इन्हें ऊपर से कहा जाता है कि बढ़िया काम हो रहा है इसलिए खिलाफ में बोलो. इसलिए इन सब की कोई वैल्यू नहीं है. पहले ये लोग कुछ नहीं बोलता था. अब आदेश दिया गया है कि सब अंड-बंड बोले. जीतन राम मांझी भी बोल रहे हैं. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि जो भी बोले, पहले ये लोग बोला था क्या कभी. बहुत अच्छे ढंग से काम हो रहा है।
नीतीश कुमार ने कहा कि वो पत्रकारों के बड़े पक्षधर हैं. उन्होंने कहा, “हम आप लोगों के पक्ष में हैं. हम तो बराबर कहते हैं कि उधर से मुक्ति मिलेगी तो फिर से आप लोगों को अधिकार मिलेगा. हम जानते हैं कि आप लोग (पत्रकार) जो चाहते हैं वो नहीं करने दिया जाता है.”
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.