CM नीतीश कुमार की जदयू को मध्य प्रदेश में मिली करारी हार, 9 में से 4 सीटों पर 100 वोट भी नहीं कर सकी पार

GridArt 20231203 194402766

I.N.D.I.A. गठबंधन के सूबेदार बने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को उनकी पार्टी के कार्यकर्ता व बड़े नेता पीएम बनाने का सुझाव दे रहे थे और कई सभाओं में नीतीश को प्रधानमंत्री के रूप में दिखाते हुए नारे भी लगाए गए। पर, ऐसा लगता है कि इस विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड (JDU) के सितारे कुछ खास ठीक नहीं चल रहे। ये हम नहीं बल्कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट कह रहे हैं। इस रिजल्ट ने सीएम नीतीश कुमार के राष्ट्रीय नेता बनने के सपनों को पानी-पानी कर दिया है।

4 सीट पर तो 100 वोट भी नहीं ला सके जदयू उम्मीदवार

नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 10 सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे। जिनमें से नौ सीटों पर जदयू के उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी सीट पर अपनी किस्मत आजमाई। सिर्फ नरयोली सीट पर उम्मीदवार की घोषणा के बाद भी JDU इलेक्शन नहीं लड़ सकी। पर,  अब तक के आए चुनाव रुझान के मुताबिक, सभी सीटों पर जेडीयू को घोर निराशा ही हाथ लग सकी है। थंडला विधानसभा सीट पर ही जेडीयू 1000 वोट पार कर पाई है। बाकी 4 सीटों पर तो जेडीयू के एक भी प्रत्याशी 100 वोट भी नहीं ला सके हैं।

पेटलावद : 472
जबलपुर उत्तर : 161
राजनगर : 119
गोटेगांव : 95
बहोरीबंद : 71
पिछोरे : 45
बालाघाट : 26
विजयराघवगढ़ : 21

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.