बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी जेडीयू के विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं. शुक्रवार को विधायकों को सीएम आवास बुलाया गया है. सीएम इन विधायकों से पार्टी के आगामी लोकसभा चुनाव और सरकार के तरफ से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी लेंगे. इसके साथ उनके इलाकों में जनता के क्या विचार हैं उसके बारे में भी सवाल – जवाब करेंगे. ये सिलसिला आगे भी चलने की उम्मीद है।
दरअसल विधायकों से बातचीत में नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कह सकते हैं. नीतीश कुमार सामूहिक रूप से नहीं बल्कि विधायकों से वन-टू- वन बातचीत कर रहे हैं. सीएम पार्टी के विधायकों से उनके क्षेत्र की समस्याओं को जान और समझ रहे हैं. पार्टी की वहां क्या स्थिति है और किस स्तर पर संगठन को मजबूत बनाए जाने की जरूरत है, इसका भी फीडबैक ले रहे हैं।
इससे पहले नीतीश कुमार ने शालिनी मिश्रा और अजय चौधरी से मुलाकात की है. इसके बाद आज वह डॉक्टर संजीव कुमार समेत कई विधायकों से मिलेंगे. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री विधायकों से मुलाकात में उनके क्षेत्र की समस्याओं आदि को लेकर बातचीत कर रहे हैं और मिल रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सीएम का यह कार्यक्रम आने वाले दिनों में भी जारी रहने की संभावना है. सीएम नीतीश सभी विधायकों से अलग-अलग मिलकर बात कर करेंगे. सीएम नीतीश कुमार अपनी पार्टी के विधायकों से मिलकर मौजूदा सरकार का फीडबैक ले रहे हैं. विधायकों के क्षेत्र में क्या माहौल है, जनता का क्या मूड है और विकास कार्यों से वे संतुष्ट हैं या नहीं, इन सभी बातों को खंगाला जा रहा है. वहीं विधायकों से बातचीत में नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कह सकते हैं।