Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विपक्षी एकता की बैठक के लिए CM नीतीश रवाना : बेंगलुरु में 26 दलों का होगा महाजुटान

BySumit ZaaDav

जुलाई 17, 2023
GridArt 20230717 155628074 1

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को विपक्षी एकता की होने वाली दूसरी बैठक में हिस्सा लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रवाना हो गये हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और जल संसाधन मंत्री संजय झा भी बेंगलुरु के लिए रवाना हो गये हैं। बिहार के ये सभी नेता आज और कल विपक्षी एकता को लेकर होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे।

गौरतलब है कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में होने वाली गैर भाजपा दलों की बड़ी बैठक ताज वेस्ट इंड होटल में आयोजित होगी, जहां कई बड़े दलों के शीर्ष नेता शिरकत करेंगे और लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ साझा प्रत्याशी उतारे जाने का संकल्प लेंगे। बड़ी बात ये है कि इस मीटिंग में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शिरकत करेगी। उनकी तरफ से डिनर का भी आयोजन किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *