Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले CM नीतीश कुमार, सीट शेयरिंग के सवाल पर क्या बोले ?

ByRajkumar Raju

फरवरी 7, 2024
Nitish Kumar JP Nadda

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद यह उनकी पीएम मोदी से पहली मुलाकात थी. इस मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि अब वह बीजेपी का साथ नहीं छोड़ेंगे. लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर पूछे गए सवाल का भी जवाब उन्होंने दिया.

सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ”हम (बीजेपी-जेडीयू) 1995 से साथ हैं. बीच में दो बार इधर-उधर जरूर हो गए थे लेकिन अब कभी नहीं जाएंगे, वहीं रहेंगे, अब इधर उधर नहीं होंगे.” सीट शेयरिंग के सवाल पर बिहार के सीएम नीतीश ने कहा, ”इस पर बात करने का कोई तुक नहीं है. यह हो जाएगा. वे शुरू से ही सब जानते हैं.”

2020 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 78, जेडीयू ने 43 और आरजेडी ने 79 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर सरकार बनाई थी लेकिन 2022 अगस्त में नीतीश कुमार ने एकबार फिर पलटी मारी थी और महागठबंधन की सरकार की वापसी हो गई थी जिसमें कांग्रेस और आरजेडी शामिल है. उधर, इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल ही रही थी कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन से दूरी बना ली.

बिहार में अभी फ्लोर टेस्ट बाकी

सीएम नीतीश कुमार ने महागठबंधन को अलविदा कहते हुए एनडीए का दामन थाम लिया था. बीजेपी के साथ सरकार गठन तो हो चुका है लेकिन अभी न तो विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हुआ है और न ही कैबिनेट का विस्तार ही हो पाया है जबकि अगले सोमवार यानी 12 फरवरी को विधानसभा में नई सरकार का फ्लोर टेस्ट भी होगा. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. एनडीए गठबंधन ने 40 में से 39 सीटें जीती थीं जिनमें से बीजेपी ने 17, जेडीयू ने 16 और एलजेपी ने छह सीटें जीती थीं.