JDU प्रत्याशियों से मिले CM नीतीश, आज कैंडिडेट्स का ऐलान संभव; मंत्री ने किया था इशारा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दिनभर पार्टी नेताओं से मिलते रहे। इस दौरान उन्होंने लोकसभा के संभावित उम्मीदवारों से भी मुलाकात की। इसके साथ ही बीते शाम नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के एक नेता को जदयू में शामिल करवाया गया। इसके बाद अब आज जदयू लोकसभा चुनाव को लेकर अपने कैंडिडेट के नाम का एलान कर सकती है।
दरअसल, नीतीश कुमार के नई दिल्ली से पटना लौटने के बाद शुक्रवार से ही मुख्यमंत्री आवास पर उनसे मिलने के लिये आने वाले नेताओं का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह व उनकी पत्नी लवली आनंद, मास्टर मुजाहिद, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, पूर्व विधायक सबा जफर ने भी उनसे मुलाकात की। इनमें से कई नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी उम्मीदवारी भी पेश की।
वहीं, मुख्यमंत्री से मिलने के बाद कई नेताओं ने प्रसन्नता जाहिर की। मुख्यमंत्री से मिलकर निकलने के बाद पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा है कि जीत-हार की परवाह किये बिना हमेशा शिवहर से चुनाव लड़ती रही हूं। वहां के लोगों के दिलों में हम बसते हैं। वहीं किशनगंज से चुनाव लड़ने जा रहे मास्टर मुजाहिद ने कहा कि पिछले बार किशनगंज सीट पर जदयू मात्र 34 हजार वोटों से पिछड़ गया था। इस बार बेहतर तैयारी करेंगे। सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू ने शनिवार को ट्वीट कर एक बार फिर से चुनाव लड़ने के लिए नेतृत्व पर भरोसा जताया है।
उधर, जेडीयू अपने उम्मीदवारों की लिस्ट होलिका दहन के दिन यानी आज जारी करेगी। जेडीयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में नीतीश ने मंत्री ने कल इशारा कर दिया कि जेडीयू अगले 20 घंटे के भीतर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी। मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा अपडेट दिया है। ऐसे में माना यह जा रहा है कि रविवार को होलिका दहन है इस दिन सुबह में जेडीयू बिहार की 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.