सीएम नीतीश कुमार ने आज दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने की घोषणा के बाद उनके आवास पर जाकर सीएम ने उन्हें बधाई दी। आडवाणी से मुलाकात के पहले सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में पीएम मोदी से भी मुलाकात किया था।
आडवाणी से मुलाकात के पहले सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में अपने सांसदों से मुलाकात किया। पहले ये मुलाकात 10 बजे होने वाली थी, लेकिन जदयू सांसद रामबली यादव ने बताया सभी एमपी सीएम आवास में उनसे मुलाकात करेंगे। रामबली यादव के मुताबिक, ये सिर्फ एक कर्टसी मुलाकात होगी। इसके अलावा सीएम नीतीश जदयू के केंद्रीय कार्यालय में सीएम नीतीश पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।
मालूम हो कि, इससे पहले नीतीश कुमार ने बुधवार को PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब बीस मिनट बात हुई। इसके बाद वे गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले। मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अब यहींरहेंगे। बीच में दो बार जरूर इधर-उधर हुए, लेकिन अब कभी नहीं जाएंगे। हम 1995 से साथ में हैं। लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है।
बता दें कि, बिहार में नई सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश की पीएम मोदी से ये पहली मुलाकात थी। इससे पहले पिछले साल सितंबर में G20 के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की डिनर पार्टी में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी।