शिक्षा विभाग और राजभवन के विवाद को CM नीतीश ने दिया विराम, कहा – सबकुछ ठीक चल रहा है…कही कोई दिक्कत नहीं
बिहार में राजभवन और शिक्षा विभाग का मामला लगातार तूल पकड़ते जा रहा था। जिसको लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इसपर विराम लगा दिया है। इस पूरे मामले पर पूछे जाने पर सीएम नीतीश ने साफ-साफ कह दिया कि ऐसी कोई बात नहीं है कोई टकराव की स्थिति नहीं है। सब कुछ बढ़िया से चल रहा है। हम 2 दिन पहले राजभवन गए थे राज्यपाल से मिलकर आए हैं। कोई इधर-उधर नहीं कर रहा है।
सीएम नीतीश ने आगे कहा की बिहार में शिक्षक का बहुत अच्छा बहाली हो रहा है। हम सबके हित में कम कर रहे हैं। राज भवन और शिक्षा विभाग में कोई दिक्कत नहीं है, कोई प्रॉब्लम की बात नहीं है। सब कुछ ठीक चल रहा है और आगे भी ठीक चलेगा। मिलजुल कर सब काम हो रहा है। बहुत अच्छे ढंग से कम हो रहा है। अगर कहीं भी कुछ खाली रहता है तो उसे मिलकर पूरा किया जाएगा। हम लोग पढ़ाई के पक्ष में है। इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है। सब ठीक चल रहा है।
आपको बताते चले कि बिहार में राज्य भवन और शिक्षा विभाग आमने-सामने हो गए था। यह मामला तब शुरू हुआ था जब विश्वविद्यालय के कुलपति के वेतन को केके पाठक ने रोक दी थी। इसके बाद राज भवन के तरफ से इसका विरोध जताया गया था। और विरोध जताते हुए राज्य भवन की तरफ से शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया था। इसके बाद शिक्षा विभाग भी काफी आक्रोशित हो गया गया था। यह टकराव उतना बढ़ गया था की बात विज्ञापन तक पहुंच गई थी। इस पूरे मसले को लेकर राजभवन के तरफ से कुलपतियों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसके बाद शिक्षा विभाग भी विज्ञापन जारी कर दिया था। इसके बाद राज भवन और शिक्षा विभाग का मामला तूल पकड़ लिया था लेकिन आज सीएम नीतीश ने इस पूरे मामले पर विराम लगा दिया है और कहां है कि सब कुछ ठीक है दिक्कत की कोई बात नहीं है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.