इंडिया’ गठबंधन की तीसरी बैठक में शामिल होने के बाद शुक्रवार (1 सितंबर) की शाम सीएम नीतीश कुमार पटना लौट आए। पटना आने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर भी प्रतिक्रिया दी. यह भी बताया कि मुंबई की बैठक में क्या कुछ हुआ। इस दौरान केंद्र को उन्होंने निशाने पर भी लिया।
सीएम नीतीश ने कहा कि कहा कि आनन-फानन में संसद के विशेष सत्र की घोषणा कर दी गयी है। लोकसभा बुलाने का मतलब है कि जल्दिये चुनाव कराने के चक्कर में ये लोग हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत अच्छी तरह से मीटिंग हो गयी। सब कुछ तय हो गया है। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सभी नेताओं ने अपनी-अपनी बात रख दी है।
सीएम नीतीश ने कहा कि हमलोगों को बहुत तेजी से काम करना है। एकजुट होकर काम करना है। वन नेशन वन इलेक्शन की बीजेपी की मांग पर उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ जातीय आधारित गणना की भी मांग क्यों नहीं करते। अभी तक जनगणना भी नहीं हो पाया है। हर 11 साल पर यह होता है लेकिन अभी तक इस पर अमल नहीं किया गया है। यह बड़ा सवाल है।