CM नीतीश पहुंचे वाल्मिकीनगर बराज के कंट्रोल रूम, गंडक नदी के जलस्तर का लिया जायजा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. उसके ठीक बाद वाल्मीकीनगर स्थित गंडक बराज का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान सीएम नियंत्रण कक्ष का भी जायजा लेंगे, साथ ही अधिकारियों के साथ बाढ़ के हालात की समीक्षा करेंगे. असल में पिछले कुछ दिनों में कई जिलों में बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों में घुसने लगा है, जिस वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोग ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं।
बिहार के कई हिस्सों में बाढ़: नेपाल के जलाधिग्रहण क्षेत्रों समेत बिहार के विभिन्न इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. लिहाजा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित जिलों का एरियल सर्वे करेंगे. इसके बाद वे वाल्मीकिनगर पहुंचेंगे, जहां इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित गंडक बराज का निरीक्षण करेंगे।
वाल्मीकीनगर गंडक बराज का भी करेंगे निरीक्षण: बताया जा रहा है कि सीएम वाल्मीकीनगर गंडक बराज नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करने के बाद जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग की टीम से बाढ़ की स्थिति और उससे निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी लेंगे. बता दें की नेपाल के देवघाट से काली गंडकी नदी में 5 लाख 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिसके बाद गंडक नदी का जलस्तर 4 लाख 60 हजार क्यूसेक को पार कर गया था. नतीजतन बगहा, बेतिया, गोपालगंज, छपरा और मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने वाले गंडक नदी के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है।
क्या बोले बगहा एसडीएम?: वहीं सीएम के दौरे को लेकर जानकारी देते हुए बगहा एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह ने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई मार्ग से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का सर्वेक्षण करते हुए वाल्मीकीनगर पहुंचेंगे. उसके बाद गंडक नारायणी नदी पर स्थित गंडक बराज का भी निरीक्षण करेंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.