खरमास आज खत्म हो गया लिहाजा बिहार में सियासी खिचड़ी तेजी से पकने लगी है। जी हां, मकर संक्रांति के मौके पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन हो रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राबड़ी आवास पर लालू प्रसाद द्वारा दिए गये दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए। अब वे अपनी कैबिनेट के सहयोगी मंत्री रत्नेश सदा के आवास पहुंचे हैं और दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए हैं।
सीएम नीतीश कुमार के साथ वित्त मंत्री विजय चौधरी, ललन सिंह समेत जेडीयू के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए हैं। गौरतलब है कि करीब 3 महीने के बाद नीतीश कुमार आज राबड़ी आवास पहुंचे हैं।
पूरे 90 दिनों के बाद राबड़ी आवास पर लालू प्रसाद से नीतीश कुमार की मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के बाद सियासी पंडितों का कहना है कि अब दोनों दलों यानी आरजेडी और जेडीयू के रिश्तों में और मिठास आ जाएगी।