प्रगति यात्रा के दौरान वैशाली पहुंचे सीएम नीतीश, सियासी कयासों पर दे दिया दो टूक जवाब

Nitish

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान सोमवार को वैशाली पहुंचे है, जहां उन्होंने करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात दी है। इस दौरान उन्होंने जीविका दीदी से मुलाकात की और उनके काम की खूब सराहना की है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राज्य में चल रहे सियासी कयासों पर दो टूक जवाब दे दिया और कहा कि इससे उन्हें कोई लेना देना नहीं है।

जीविका का जिक्र करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि देश में और जगह था, इसके हिसाब से हमने नामकरण किया जीविका। जिसके बाद केंद्र ने पूरे देशभर में उसको कह दिया आजीविका और हम जीविका दीदी कहते हैं। कितनी बड़ी संख्या में हो गई हैं। हमलोग लगातार कही भी जाते हैं तो देखते हैं। अब इसको शहरी क्षेत्र में भी शुरू कर दिए हैं। अब जरा देख लीजिए, महिलाएं पहले कहां उतना बढ़िया दिखती थीं और अब कितना बढ़ियां से रहती हैं।

सीएम ने कहा कि अब महिलाएं बहुत अच्छे तरीके से बोलने लगी हैं, पहला कुछ नहीं बोलती थीं। यहां तो पहले स्वयं सहायता समूह था ही नहीं। केंद्र में थे तो उस समय पूरे देश में था लेकिन बिहार में काफी कम था और जब हम मुख्यमंत्री बने तो उसका बहुत विस्तार किए और उसका नाम दिए जीविका। सबको ट्रेनिंग दिया जाता है और उनको काम करने के लिए दिया जाता है तो यह सब कितना अच्छा हो गया है।

पटना में आपके खिलाफ बहुत कुछ लोग बोलते रहते हैं? इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमको इससे क्या लेना देना है। हम शुरू से जो काम किए और जो हमलोगों के साथ रहे लेकिन एक गो गलती हमरा पर्टिया वाला दो जगह कर दिया था तो उसको तो हम्हीं हटा दिए न.. कि उ सब संभव नहीं है, जहां से हम सही थे। हमको मुख्यमंत्री पहली बार अटल बिहारी बाजपेयी जी ने बनाया था, हमको कितना मानते थे।

Related Post
Recent Posts